Tata Nexon iCNG Launched in India: ‘टाटा नेक्सन आईसीएनजी’ भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Spread the love

टाटा मोटर्स ने मंगलवार 24 सितंबर को भारत की पहली टर्बोचार्ज्ड CNG पैसेंजर व्हीकल Nexon iCNG लॉन्च की | इसकी शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये रखी गई है | इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, iCNG वर्जन के लॉन्च के साथ ही टाटा नेक्सन अब पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उपलब्ध है|

Tata Nexon iCNG Launched in India

टाटा मोटर्स ने मंगलवार 24 सितंबर को भारत की पहली टर्बोचार्ज्ड CNG पैसेंजर व्हीकल Nexon iCNG लॉन्च की | इसकी शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये रखी गई है | इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, iCNG वर्जन के लॉन्च के साथ ही टाटा नेक्सन अब पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उपलब्ध है|

टाटा नेक्सन iCNG का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा S-CNG से है| टाटा नेक्सन iCNG में 1.2-लीटर टर्बो बाई-फ्यूल (पेट्रोल व CNG) इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 100PS की अधिकतम पावर और 170Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है| अभी तक इसमें सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन ही आया है| हालांकि, भविष्य में इस गाड़ी में ऑटोमैटिक का ऑप्शन भी आने की सम्भावना है|

Tata Nexon iCNG में CNG मोड में डायरेक्ट स्टार्ट और सिंगल ECU है, जो पेट्रोल और CNG के बीच ऑटोमैटिक स्विचिंग को सक्षम बनाता है| गाड़ी में 60-लीटर का CNG टैंक है, जबकि माइलेज 24km/kg होने का दावा कंपनी नें किया है|

ये भी पढें: Auto Update – MG की दो नई गाड़ियाँ हुई लांच, जानें कीमत ?

टाटा नेक्सन iCNG में पैनोरमिक सनरूफ, लेदरेट वेंटिलेटेड सीटें और 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसी खूबियां दी गई हैं| अपनी ट्विन-सिलेंडर तकनीक के साथ, वाहन को 321 लीटर का सेगमेंट-अग्रणी बूट स्पेस मिलता है| टाटा नेक्सन 5-स्टार सुरक्षा-रेटेड वाहन है। इसमें लीक डिटेक्शन, फायर प्रोटेक्शन डिवाइस, थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन और रियर इम्पैक्ट प्रोटेक्शन जैसी टेक्नोलॉजी समेत एडवांस सुविधाएं हैं|

यह रखी गई है Tata Nexon iCNG की कीमत

  • टाटा नेक्सन iCNG स्मार्ट-99 लाख रुपये
  • टाटा नेक्सन iCNG स्मार्ट प्लस-69 लाख रुपये
  • टाटा नेक्सन iCNG स्मार्ट प्लस एस- 99 लाख रुपये
  • टाटा नेक्सन iCNG प्योर-69 लाख रुपये
  • टाटा नेक्सन iCNG प्योर एस- 99 लाख रुपये
  • टाटा नेक्सन iCNG क्रिएटिव- 69 लाख रुपये
  • टाटा नेक्सन iCNG क्रिएटिव प्लस- 19 लाख रुपये
  • टाटा नेक्सन iCNG फियरलेसप्लस पीएस- 59 लाख रुपये

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2017 में भारत में पेश की गई टाटा नेक्सन ने इस साल जून में 700,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है| टाटा नेक्सन पिछले तीन वित्तीय वर्षों में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी कार रही है, जिसने मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और महिंद्रा स्कॉर्पियो को पीछे छोड़ दिया है| वित्त वर्ष 2024 में इसकी 1,71,697 इकाइयां, वित्त वर्ष 2023 में 1,72,139 इकाइयां और वित्त वर्ष 2022 में 1,24,130 इकाइयां बिकीं थी|


Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1 thought on “Tata Nexon iCNG Launched in India: ‘टाटा नेक्सन आईसीएनजी’ भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स”

Leave a Comment