DAY TO DAY समाचार

Sports Update – 37 की उम्र में इस खिलाडी ने कहा क्रिकेट को अलविदा, क्यू कहा लगता है अपने देश जाने से डर

Spread the love

Sports Update

37 साल के मशहूर बांग्लादेशी आल-राउंडर खिलाडी शाकिब अल हसन ने संन्यास का फैसला किया है| गुरुवार को एका एक प्रेस कांफ्रेंस बुला कर कहा कि मीरपुर मे साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेरा आखिरी टेस्ट होगा| वें फ़िलहाल चल रही भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश टीम का हिस्सा है एवं उनके दुसरे टेस्ट में खेलने मे अभी संदेह बना हुआ है|

Sports Update

उन्होंने आगे प्रेस कांफ्रेंस में कहा की उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से मीरपुर में उनके करियर का आखिर टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जाहिर की है, अगर बोर्ड की मंजूरी मिलती है तो फिर वो उनका आखिरी टेस्ट होगा नहीं तो यह भारत के साथ होने वाला दूसरा टेस्ट मैच जो कानपुर में खेला जाना है वही उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है| उन्होंने ये भी कहा की वो अपने देश तो जा सकते हैं पर वहां पर उनके साथ की होगा ये उन्हें नहीं पता है| आपको बता दे की शाकिब पर एक प्रदर्शनकारी छात्रा की हत्या का आरोप है जिसके चलते उन्हें अपने देश लौटने में डर लग रहा है|

ये भी पढ़ें :- India vs Bangladesh 2nd Test 2024

CSC बीमारी से जूझ रहे हैं शाकिब

शाकिब अल हसन पिछले कुछ समय से सेंट्रल सीरस कोरीयोरेटिनोपैथी (CSC) से परेशान हैं| यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें आखों में रेटिना के निचे तरल पदार्थ जमा हो जाता है जिससे दिखाई देने मे दिक्कत होती है| इसी परेशानी के कारण शाकिब नें भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने गले में एक काला धागा पहना था और उसे अपने मुंह में दबाते हुए नजर आये थे|

शाकिब अल हसन का करियर

बता दे की शाकिब नें अब तक कुल 70 टेस्ट, 247 वनडे, 129 टी-20i खेले हैं जिसमे उन्होंने क्रमशः 4600 रन  40 विकेट, 7570 रन 317 विकेट और 2551 रन 149 विकेट का योगदान अपनी टीम को दिया है|

और अधिक जानकारी के लिए विजिट करें Bangladesh National Cricket Team News


Spread the love
Exit mobile version