DAY TO DAY समाचार

Share Market Update – ये IPO देगा सबसे ज्यादा मुनाफा, अभी कर ले सब्सक्राइब

Spread the love

Share Market Update

वेल्डिंग क्षेत्र से जुडी हुई कंपनी डिफ्यूज़न इंजिनियरर्स लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए बोली लगाने का आज दूसरा दिन है| पर इस आईपीओ ने पहले ही दिन हलचल मचा दी है, लोगो ने पहले ही दिन इस आईपीओ में बहुत रूचि दिखाई है और यह आईपीओ अपने ओपनिंग के पहले ही दिन 7.34 गुना सब्सक्राइब हुआ है| केटेगरी के अनुसार देखे तो 11.58 गुना रिटेल में, 0.03 गुना QIB में और 6.85 गुना नी में सब्सक्राइब हुआ है|

Share Market Update

इस आईपीओ की ओपनिंग 26 सितम्बर 2024 को हुई थी एवं इसकी क्लोजिंग 30 सितम्बर 2024 को है| 1 अक्टूबर 2024 को शेयर्स अलोट क्र दिए जांयेंगे एवं 4 अक्टूबर 2024 को इस आईपीओ की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में होगी|

निवेश करने की लिमिट

हर आईपीओ की तरह इस आईपीओ में भी निवेश करने की लिमिट सेट की है| कंपनी ने Rs 159 से Rs 168 तय किया है| रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 88 शेयर्स के लिए बिडिंग क्र सकते हैं| यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड Rs 168 के हिसाब से 1 लॉट के अप्लाई करते हैं तो आपको इसके लिए Rs 14,784 का निवेश करने होंगे|

ये भी पढ़ें :-Share Market Update – हो जाइए मुनाफे के लिए तैयार, आ रहा है इस कम्पनी का IPO

वहीँ रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं यानी टोटल 1144 शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें Rs 192,192 अपर बैंड के हिसाब से निवेश करने होंगे|

कंपनी ने इश्यु का 35% हिस्सा रिटेल निवेशको के लिए रिज़र्व रखा है|

और अधिक जानकारी के लिए यह क्लिक करें :- NSE India


Spread the love
Exit mobile version