बता दें कि अब तक तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने 35 ओवरों में तीन विकेट खोकर 107 रन बना लिए है| बांग्लादेश की तरफ से मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए| मोमिनुल हक के अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शांति ने 31 रन बनाए हैं| ज़ाकिर हसन और शादमान इस्लाम क्रमशः 0 और 24 रन बनाकर आउट हो चुकें हैं| मोमिनुल हक नाबाद 40 रन और मुश्फिकुर रहीम नाबाद 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं|
India vs Bangladesh Match Scorecard:
भारतीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. सुबह से हो रही भारी बारिश को देखते हुए यह लगभग तय था. बारिश आखिरकार रुक गई लेकिन मैदान पूरी तरह से पानी से भर गया था| इसलिए तीसरे दिन कोई एक्शन नहीं हुआ और प्रशंसकों को बेसब्री से उम्मीद होगी कि चौथे दिन मौसम में कुछ बदलाव आये और मैच शुरू हो सके|
बता दे की तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए. जिसमें मुश्फिकुर रहीम (6), मोमिनुल हक(40) रन बनाकर नाबाद है. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच का पहला दिन बारिश की वजह से प्रभावित रहा. पहले तो टॉस भी देरी से हुआ और फिर रुक-रुक कर आगे बढ़ा. इतना ही नहीं खराब मौसम और तेज बारिश के चलते पहले दिन का खेल जल्द समाप्त कर दिया गया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने 35 ओवरों में तीन विकेट खोकर 107 रन बना लिए थे.
चौथे दिन कैसा रहेगा कानपुर का मौसम
ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का मजा मौसम ने किरकिरा कर दिया है. सोमवार को कानपुर टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल खेला जाना है. कल यानी 30 सितंबर को सुबह 23 प्रतिशत बारिश की उम्मीद रहेगी और दोपहर में ये संभावना घटकर 9 प्रतिशत हो जाएगी. दोपहर में बारिश कम हो सकती हैं. वहीं, तापमान 32 डिग्री से 25 डिग्री तक रह सकता है. हवा ह्यूमिडिटी 79% तक रह सकती है. हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है|
कैसा रहा टेस्ट मैच का तीसरा दिन
तीसरे दिन भी बारिश का दौर धीरे धीरे जारी रहा| ग्राउंड स्टाफ ने पूरी लगन से ग्राउंड को सुखाने की कोशिश की पर ग्राउंड के ज्यादा गिले हो जाने के कारण तीसरे दिन के खेल को भी रद्द करना पड़ा| अब उम्मीद ये लगाई जा रही है की कही से थोड़ी सी धूप खिले जिससे ग्राउंड स्टाफ को थोड़ी से मदद मिल और खेल चोथे दिन फिर से शुरू हो सके|
मैच रद्द हुआ तो क्या रहेगी पॉइंट्स टेबल की गणित
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का नतीजा आना मुश्किल है| अगर आखिरी के 2 दिन मैच होता भी है, तो मैच ड्रॉ पर खत्म हो सकता हैं| अगर कानपुर टेस्ट मैच रद्द होता है या ड्रॉ पर खत्म होता है, तो टीम इंडिया टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीत लेगी|
ICC पॉइंट्स टेबल में भारत की रैंकिंग जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
Do follow us on Facebook, Instagram, Telegram, Whatsapp