Cricket Update – 26/09/2024
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा एवं सीरीज का आखरी मैच कल से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम मे खेला जायेगा| पुराने रिकार्ड्स को देखे तो ग्रीनपार्क में पसेर्स के मुकाबले स्पिनर्स को ज्यादा विकेट मिले हैं, इसी को देखते हुए भारत ने अपनी प्लेयिंग एलेवेन में एक और स्पिनर को लेने का फैसला किया हैं|
सूत्रों की माने तो कल के मैच मे कुलदीप या अक्षर में से किसी एक को मोका मिल सकता है, जिसको देखते हुआ टीम में कल रविचंद्रन आश्विन, रविन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव या अक्षर पटेल स्पिनर की भूमिका निभाते हुए दिख सकते हैं|
यह रह सकती है प्लेयिंग एलेवेन
सूत्रों के अनुसार बैटिंग लाइनउप में कोई भी बदलाव न दिखने की सम्भावना है| उसी को देखते हुए कल के मैच मे ये प्लेयिंग एलेवेन होने की पूरी सम्भावना है
रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, रिषभ पन्त(विकेट कीपर), रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज|