Bollywood Update – आखिर क्यू रोने लगे आमिर खान ?

Spread the love

Bollywood Update – 26/09/2024

बात है ट्विंकल खन्ना की बुक मिसेज फनी बोंस के लांच इवेंट की जिसमे आमिर खान भी शामिल हुए| इस इवेंट में करण जौहर भी शामिल थे| आमिर खान ने बताया की उनका ट्विंकल खन्ना के साथ काम करने का एक्सपीरियंस केसा रहा और उनके साथ काम करना बहुत मजेदार था, और वो दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं|

तभी ट्विंकल खन्ना नें आमिर खान की चुटकी लेते हुए कहा और एक पुराना किस्सा सबके साथ शेयर किया| बात सन 2000 में रिलीज़ हुई फिल्म मेला की शूटिग की है जब ट्विंकल खन्ना को आमिर खान शूटिंग के दौरान रोते हुए मिले थे| दरअसल बात एसी थी की आमिर हमेशा से ही अपने काम को लेके बहुत सीरियस रहे हैं, तो उस समय वो मेला फिल्म के एक शॉट को समझाने फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन के पास गये पर डायरेक्टर ने सुनने से इनकार कर दिया था| आमिर का दिल टूट गया और वो एक बड़े से पत्थर के पीछे जाकर रोने लगे|

आपको बता दे की ट्विंकल खन्ना ने साल 2000 में रिलीज़ हुई फिल्म मेला में आमिर खान के साथ काम किया है और तब से ही दोनों की बहुत गहरी दोस्ती है|


Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment