Share Market Update – हो जाइए मुनाफे के लिए तैयार, आ रहा है इस कम्पनी का IPO

Spread the love

Share Market Update – 25/09/2024

फेमस ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लातेफ़ोर्म स्विगी को आईपीओ (IPO) लाने के लिए सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (SEBI) की मंजूरी मिल गई है| सूत्रों के अनुसार कंपनी इसी साल नवम्बर तक आईपीओ ला सकती है| स्विगी इस आईपीओ के जरिये 1.25 लाख करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर 11 हजार करोड़ से ज्यादा जुटाने का प्लान कर रही है|

दूसरी ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी को देनी है टक्कर

स्विगी इस आईपीओ के जरिये दूसरी फेमस ऑनलाइन डिलीवरी प्लातेफ़ोर्म कंपनी जैसे Zomato और Blinkit को फण्ड जुटा के टक्कर देने का सोच रही है| इससे पहले जपतो जैसी नई कंपनी ने भी 1 बिलियन डोलर की फंडिंग बाज़ार मे अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए जुटाई थी| वालमार्ट ने भी फ्लिप्कार्ट मिनट्स के द्वारा क्विक कॉमर्स सेगमेंट मे एंट्री करके इन कंपनियो के लिए कम्पटीशन बढ़ा दिया है|

2024 वितीय वर्ष मे स्विगी का टर्न ओवर

वित्त वर्ष 2024 मे स्विगी का टर्न ओवर 36% बढ़कर 11,247 करोड़ रुपये रहा जो पहले 8,265 करोड़ था, जिससे कंपनी की फाइनेंसियल कंडीशन मे सुधार आया है| इसी प्रकार कंपनी पिछले 3 सालो से लगातार अपना टर्न ओवर बढाती आ राही है| तो इस रिपोर्ट क अनुसार देखा जाये तो इस आईपीओ मे निवेश करना बहुत लाभदायक हो सकता है|


Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1 thought on “Share Market Update – हो जाइए मुनाफे के लिए तैयार, आ रहा है इस कम्पनी का IPO”

Leave a Comment